Share Market Today: शेयर मार्केट में आज लौटी तेजी, Asian Paints का Share चढ़ा

Share Market Today Live Update: भारतीय शेयर बाजार आज संभलने के प्रयास में जुटा है। गुरुवार की जबरदस्त गिरावट के बाद आज तेजी है।
भारतीय शेयर बाजार।
भारतीय शेयर बाजार।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। भारतीय शेयर बाजार की आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। गुरुवार की भारी गिरावट से उबरने में बाजार को बेहद मेहनत करनी पड़ रही है। सुबह 10 बजे शेयर बाजार में कुछ रिकवरी आई। निफ्टी 151 अंक बढ़कर 22109 के लेवल पर आ गया। सेंसेक्स में 510 अंकों की उछाल आई। यह 72913 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। आईटी, पीएसयू बैंक और रियलटी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में आ गए हैं। सबसे अधिक 1.42 फीसदी का उछाल एफएमसीजी शेयरों में है। फार्मा शेयर 1.11 फीसदी ऊपर हैं। हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.96 फीसदी की उछाल है। मेटल सेक्टर में 0.75 फीसदी की बढ़त है।

सेंसेक्स 71.28 अंक चढ़ा

बीएसई का सेंसेक्स 71.28 अंक चढ़कर 72475 के लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 33.45 अंक चढ़कर 21990 पर खुला है। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 5 शेयरों में गिरावट बनी है। आईटीसी का शेयर 2.13 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा है। सन फार्मा 1.75 फीसदी ऊपर चढ़ा है। जेएसडब्ल्यू स्टील 1.84 फीसदी, एनटीपीसी 1.37 फीसदी ऊपर हैं। नेस्ले भी टॉप गेनर बना है।

निफ्टी के शेयरों की चाल

एनएसई निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में मजबूती दिखी है। केवल 8 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी ने 21950 तक का लो लेवल और 22076 का हाई लेवल बनाया है। इसके टॉप गेनरों में बीपीसीएल 2.78 फीसदी चढ़ा है। आईटीसी 2 फीसदी ऊपर गया है। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1.64%, एशियन पेंट्स का शेयर 1.62% ऊपर गया है। जेएसडब्ल्यू स्टील भी 1.62% ही मजबूत हुआ है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in