record-increase-in-railway-freight-traffic-record-increase-of-176-million-tonnes
record-increase-in-railway-freight-traffic-record-increase-of-176-million-tonnes

रेलवे की माल ढुलाई में हुआ रिकॉर्ड इजाफा, रिकॉर्ड 17.6 करोड़ टन की वृद्धि दर्ज

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने पिछले वित्तिय वर्ष 2021-22 में मात्र फरवरी तक माल ढुलाई रिकॉर्ड कायम कर लिया है। रेलवे ने पिछले साल की तुलना में इस बार रिकॉर्ड 17.6 करोड़ टन की वृद्धि दर्ज की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अनुसार अभी तक रेलवे ने कुल 127.8 करोड़ टन माल की ढुलाई की है जबकि इस साल रेलवे ने 140 करोड़ टन की माल ढुलाई का लक्ष्य रखा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि भारतीय रेल ने मालढुलाई में अब तक की सर्वाधिक वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में 28 फरवरी तक रेलवे ने कुल 127.8 करोड़ टन माल की ढुलाई की है। भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 122.53 करोड़ टन की ढुलाई की थी जबकि वर्ष 2017-18 में उसका भारवहन 116.26 करोड़ टन रहा था। रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा 12.91 करोड़ टन की ढुलाई जनवरी 2022 में की। वहीं फरवरी में उसने 11.97 करोड़ टन माल की ढुलाई की जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 11.23 करोड़ टन रहा था। वहीं पूर्व तटीय रेलवे क्षेत्र इस वित्त वर्ष में 20 करोड़ टन ढुलाई का मुकाम हासिल करने वाला पहला जोन बना है, पिछले साल के मुकाबले इस साल बीते 11 महीनों में 2.66 करोड़ टन की बढ़त के साथ 20.05 करोड़ टन का आंकड़ा पार किया है। रेलवे के मुताबिक, अब भी कोयले की ही सबसे ज्यादा ढुलाई हो रही है। उसके बाद सीमेंट, खाद्यान्न, पेट्रोलियम और कंटेनर शामिल हैं। --आईएएनएस पीटीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in