
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आम लोगों का 2000 रुपए के नोट से मोह भंग नहीं हो रहा है। आरबीआई (RBI) द्वारा दी गई सभी डेडलाइन खत्म होने के बाद भी लोगों ने 2000 के नोट बैंकों में जमा नहीं करवाए हैं। इससे आरबीआई की चिंता बढ़ गई है। आरबीआई (RBI) के अनुसार 2000 रुपए के नोट के रूप में 10 हजार करोड़ रुपए लोगों के पास हैं।
7 अक्टूबर थी आखिरी तिथि
आरबीआई गवर्नर (RBI Government) ने उम्मीद जताई है कि यह नोट बैंकों में जल्द जमा कराए जाएंगे। बता दें 2000 का नोट बदलने या जमा करने की आखिरी तिथि 7 अक्टूबर की गई थी। आपके पास भी 2000 रुपए का नोट है तो अपने नजदीकी आरबीआई कार्यालय में जाकर बदल या जमा कराएं।
आरबीआई गर्वनर को विश्वास, लोग जमा कर देंगे
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 रुपए मूल्य के नोट वापस आ रहे हैं। 10 हजार करोड़ रुपए ऐसे नोट अब भी लोगों के पास हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये नोट भी वापस आएंगे या जमा कराए जाएंगे। अक्टूबर की शुरुआत में गवर्नर ने कहा था कि वापस लिए गए 2,000 रुपए के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा के रूप में वापस आ गए हैं।
19 मई को 2000 के नोट बंद करने की हुई थी घोषणा
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)ने 19 मई को 2,000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। 2000 रुपए का नोट रखने वाली जनता और संस्थाओं को 30 सितंबर तक बैंकों में बदलने या जमा करने के लिए कहा गया था। फिर अंतिम तिथि को 7 अक्टूबर कर दी गई थी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in