nitco-to-showcase-attractive-marble-and-stone-designs-in-us-at-39coverings-202139
nitco-to-showcase-attractive-marble-and-stone-designs-in-us-at-39coverings-202139

निटको यूएस में ’कवरिंग्स 2021’ में प्रदर्शित करेगी आकर्षक मार्बल व स्टोन डिजाइंस

-राजस्थान के भी उत्पाद प्रदर्शित होंगे इस प्रदर्शनी में, कवरिंग्स प्रदर्शनी 7 से 9 जुलाई तक ओरलैंडो, फ्लोरिडा में होगी उदयपुर, 13 जून (हि.स.)। भारत की अग्रणी सरफेस डिजाइन कंपनी निटको ने घोषणा की है कि वह अगले महीने ‘कवरिंग्स 2021’ प्रदर्शनी में भाग लेगी। यह आयोजन अमेरिका के ओरलैंडो शहर में 7 से 9 जुलाई 2021 तक होगा। कंपनी इस प्रदर्शनी में अपने विशिष्ट उत्पादों को प्रदर्शित करेगी। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय पेविलियन, शोफ्लोर ऐक्जीबिट्स, लाइव इंस्टाॅलेशन डेमो, सीआईडी अवार्ड्स तथा काॅम्पलिमेंट्री शैक्षणिक अवसर भी शामिल रहेंगे। टाइल और प्राकृतिक पत्थर क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां इस आयोजन में अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। निटको पहली बार अमेरिका में अपनी वाॅल टाइल्स और मोजैक को लांच करेगी। यह भारत में एकमात्र कंपनी है जिसके पास टाइलों, मार्बल व मोजैक में उत्पादों व डिजाइनों की इतनी विस्तृत रेंज है। कवरिंग्स उत्तर अमेरिका की सबसे बड़ी टाइल व प्राकृतिक पत्थर प्रदर्शनी है जिसमें 40 से अधिक देशों से प्रदर्शक भाग लेने आते हैं जिनमें हजारों वितरक, खुदरा विक्रेता, फैब्रिकेटर, काॅन्ट्रैक्टर, स्पेसिफायर, आर्किटेक्चरल व डिजाइन पेशेवर और बिल्डर व रियल ऐस्टेट डवलपर शामिल होते हैं। कवरिंग्स एक ऐसा आयोजन है जो वास्तुकारों व डिजाइनरों को शो फ्लोर व उससे परे भी उनके अनुकूल टाइल व स्टोन साॅल्यूशंस मुहैया कराता है। इसके अलावा, दुनिया भर के सिरेमिक क्षेत्र से आए अपडेटेड व नवीनतम ट्रैंड व डिजाइन कवरिंग्स में देखे जा सकते हैं। निटको के इंटरनेशनल बिजनेस हैड दिव्यांग छेडा ने बताया कि कवरिंग्स 2021 में 8 गुणा 4 फीट के स्लैब साइज में खूबसूरत संगमरमर व स्टोन डिजाइंस की खास रेंज प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूएसए में वर्ष 2020 में टाइलों की खपत 263.6 मीलियन वर्ग मीटर थी, सिरेमिक टाइलों का आयात लगभग 182.7 मीलियन वर्ग मीटर था। आगामी वर्षों में यूएसए और लैटिन अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त संभावनाएं हैं। निटको के पास सीटीपीएटी, आरईएसए, बीआईएस क्वालिटी एवं प्रक्रिया प्रमाणन हैं जिनसे अमेरिकी बाजार में कंपनी को अपनी जगह बनाने में मदद मिली है। निटको का निर्यात व्यापार 40 से ज्यादा देशों में फैला है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in