IndiGo बनी World की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी, 1 साल में 10 कंपनियों को छोड़ा पीछे

IndiGo World No 3 Airlines: नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ एक भारतीय एयरलाइंस कंपनी ने बड़ी सफलता पाई है। कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ।
इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ।@IndiGo6E एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। भारतीय कंपनी इंडिगो एयरलाइंस दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। कंपनी ने मार्केट कैप के मामले में साउथ वेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) को पीछे छोड़ दिया है। इंडिगो (IndiGo Airlines) का मार्केट कैप 17.6 अरब डॉलर पहुंच गया। वहीं, साउथ वेस्ट एयरलाइन्स का मार्केट कैप 17.3 अरब डॉलर है। डेल्टा एयरलाइंस (Delta Air Lines) 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ पहले नंबर और रयान एयर (Ryanair Holdings) 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है।

साल 2023 में 14वें स्थान पर थी इंडिगो

इंडिगो के शेयर बुधवार यानी 10 अप्रैल को एनएसई और बीएसई पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें पिछले एक साल में ग्लोबल मार्केट कैप में एयरलाइन 10 स्थान चढ़ी है। मार्च 2023 में इंडिगो 14वें नंबर पर थी। मॉर्गन स्टैनली ने भी इसके शेयर के आगे बढ़ने का अनुमान जताया है। इंडिगो लगातार अपने ऑपरेशंस को मजबूत कर रही है। कंपनी की प्रति पैसेंजर कमाई भी बढ़ रही है। बुधवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 4 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़कर 3795 प्वॉइंट्स पर पहुंचे। इंडिगो का स्टॉक इस साल अब तक 28 फीसदी ऊपर गया है।

6 महीने में 50 फीसदी ऊपर आए शेयर

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पिछले 6 महीने में 50 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। फिलहाल इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस लिस्ट में एयर चाइना (Air China) 14.5 अरब डॉलर के साथ 5वें नंबर, सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) 14.3 अरब डॉलर के साथ छठे नंबर, यूनाइटेड एयरलाइन्स (United Airlines) 14.3 अरब डॉलर के साथ सातवें और टर्किश एयरलाइन्स (Turkish Airlines) 13.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ आठवें स्थान पर है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in