Share Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, मार्केट को नीचे खींच रहा बैंक निफ्टी, इन सेक्टर में कमजोरी

Share Market Update:भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग आज फ्लैट हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी नहीं है। बैंक निफ्टी बाजार को नीचे खींच रहा है।
शेयर बाजार की शुरुआत।
शेयर बाजार की शुरुआत।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग आज फ्लैट हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी नहीं है। बैंक निफ्टी बाजार को नीचे खींच रहा है। इसकी गिरावट के साथ ऑटो सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी कमजोरी के दायरे में बने हैं।

मार्केट ओपनिंग का हाल

शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 7.22 अंकों की मामूली तेजी के साथ 65787 पर खुला। एनएसई का निफ्टी एकदम सपाट रहकर 19731.15 पर खुला। बीते ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को यह 19731.80 पर बंद हुआ था। ओपनिंग के समय बैंक निफ्टी 115 अंक गिरकर 43467 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों का मिजाज

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल है। 16 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। टॉप गेनर्स में एचसीएल 1.10 फीसदी की तेजी है। एनटीपीसी 0.85 फीसदी ऊपर है। टीसीएस में 0.38 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.37 फीसदी की मजबूती है। विप्रो 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा।

निफ्टी की तस्वीर कैसी?

एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयरों मे तेजी है। 23 शेयर गिरावट पर हैं। निफ्टी के टॉप गेनर्स में डीवीज लैब्स 1.49 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.40 फीसदी, कोल इंडिया 1.20 फीसदी, एचसीएल टेक 1.11 फीसदी और हिंडाल्को 0.93 फीसदी की तेजी के साथ बने हैं। वहीं, एक्सिस बैंक 0.77 फीसदी, एमएंडएम 0.66 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.64 फीसदी, नेस्ले इंडस्ट्रीज 0.62 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।

ऐसा रहा प्री-ओपनिंग में बाजार

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार सपाट दिख रहा था। बीएसई का सेंसेक्स 5.17 अंक गिरकर 65789 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 0.15 अंक की नाम मात्र की तेजी के साथ एकदम सपाट 19731 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in