
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इस बार क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप हर स्तर पर कीर्तिमान रच रहा। प्रसारण दर्शक संख्या हो या स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ या प्रायोजक और टीवी राइट्स से कमाई। हर पैमाने पर यह आयोजन जबरदस्त सफल रहा है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को ओटीटी पर रिकॉर्ड 5.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20 प्रायोजकों संग भागीदारी की। उसके पास छह वैश्विक भागीदार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आईसीसी (ICC) को 15 करोड़ डॉलर यानी 1249 करोड़ रुपए की कमाई होगी।
देशवासियों ने टीवी पर 12% ज्यादा समय बिताया
टीवी पर दर्शकों ने 2019 की तुलना में 12 फीसदी अधिक समय बिताया है। इससे स्टार स्पोर्ट्स व डिज्नी को 2500 करोड़ रुपए का मुनाफा हो गया।
टेलीविजन राइट से ही 12 हजार करोड़ कमाई
अर्थशास्त्रियों के अनुसार वर्ल्ड कप से भारतीय अर्थव्यवस्था में 22 हजार करोड़ की वृद्धि का अनुमान है। टेलीविजन राइट से ही 12 हजार करोड़ की कमाई होगी। 2019 वर्ल्ड कप से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 3600 करोड़ रुपए बढ़ी थी। स्क्रीनिंग और टिकट बिक्री से सात हजार करोड़ कमाई , 3 हजार करोड़ रुपए यात्रा, खरीदारी व इवेंट मैनेजमेंट से अर्थव्यवस्था में आएंगे। आईसीसी कमाई पर विस्तृत रिपोर्ट भी जारी करेगी।
10 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे स्टेडियम
पहले सेमीफाइनल तक 42 मैचों के लिए 10 स्टेडियमों में 10 लाख से अधिक दर्शक मुकाबलों के गवाह बने। भारत-पाक मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख दर्शक मौजूद थे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram