domestic-stock-market-closed-in-red-mark
domestic-stock-market-closed-in-red-mark

लाल निशान में बंद हुये घरेलू शेयर बाजार

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। ऊर्जा और तेल एवं गैस सहित सभी सूचकांकों में रही गिरावट के कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.8 प्रतिशत यानी 460 अंक फिसलकर 57,061 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेल एवं गैस तथा मीडिया सहित सभी सूचकांकों में रही गिरावट के कारण 0.8 प्रतिशत यानी 142 अंक लुढ़ककर 17,102 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से सात कंपनियां हरे निशान में और 23 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियां गिरावट में और 12 तेजी में रहीं। रेलीगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण बाजार की शुरूआत सकारात्मक हुई और यह तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा। उन्होंने कहा कि लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध की तीव्रता ने अंतिम पहर में बाजार की पूरी दिशा ही बदल दी। पूरे बाजार पर बिकवाली हावी रही लेकिन इसका सबसे अधिक दबाव बैंकिंग, वाहन और ऊर्जा क्षेत्र पर पड़ा। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in