demand-for-car-rental-companies-in-china-was-sluggish-in-april
demand-for-car-rental-companies-in-china-was-sluggish-in-april

चीन में कार रेंटल कंपनियों की मांग अप्रैल में पड़ी सुस्त

बीजिंग, 14 मई (आईएएनएस)। चीन की ऑनलाइन कार रेंटल कंपनियों की मांग अप्रैल में 11 फीसदी से अधिक घटी है। चीन के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दोबारा फैलने से कंपनियों की संचालन आय प्रभावित हुई है साथ ही लोगों की घुमने-फिरने की इच्छायें भी कम हो गई हैं। मंत्रालय के मुताबिक ऑनलाइन कार रेंटल कंपनियों को 476 मिलियन ऑर्डर प्राप्त हुये। माह दर माह आधार पर ऑर्डर में 11.6 प्रतिशत गिरावट आई है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक, ऑर्डर के आधार पर शीर्ष दस कंपनियों में से आठ ने गत माह ऑर्डर में गिरावट की बात की है। सिर्फ दो कंपनियों ने ऑर्डर में तेजी आने की जानकारी दी है। अप्रैल के अंत तक चीन में कुल 270 कार रेंटल कंपनियों को संचालन की अनुमति प्राप्त थी। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in