bajrang-dal-disburse-ration-materials-masks-sanitizers-in-interior-areas
bajrang-dal-disburse-ration-materials-masks-sanitizers-in-interior-areas

बजरंग दल ने अंदरूनी इलाकों में राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर का किया विरतण

(फोटो - विरतण) दंतेवाड़ा, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बजरंग दल ने आपसी सहयोग से कोरोना महामारी के कारण लगे दूसरे चरण के लॉकडाउन में अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों और अन्य जरूरतमंदों को राशन सामग्री, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। जब से जिले में लॉकडाउन लगा है, तब से सभी बाजार बंद होने के कारण रोजमर्रा की चीजें खत्म हो गई हैं। ग्रामीण कहीं समान खरीदने नहीं जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण बजरंग दल के युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान बजरंग दल के युवाओं में अनिल कुमार नाग, सुधीर नाग, दिव्यांश नायक,आदर्श ओसवाल, विष्णु शिवरे, गुंजन शर्मा, त्रिवान यादव, राजकुमार कश्यप, संपत ठाकुर, महेश बघेल, सुनिल पटेल, रजनीश प्रमुख रूप से शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in