डीआरडीओ में काम करने का सुनहरा मौका, इन 40 पदों पर निकली वैकेंसी

डीआरडीओ में काम करने का सुनहरा मौका, इन 40 पदों पर निकली वैकेंसी
DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में काम करने का सुनहरा मौका, इन 40 पदों पर निकली वैकेंसी

नई दिल्‍ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानि डीआरडीओ की एडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स लैबोरेटरी (एएसएल) ने ग्रैजुएट टेक्नीशियन (डिप्‍लोमा) की नियुक्ति (DRDO Recruitment 2021) के लिए नोटिस जारी किया है। दो कैटेगरी में एएसएल द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, पहली कैटगरी ग्रैजुएट शिक्षु (Graduate Apprentice) और दूसरी कैटेगरी टेक्निकल डिप्लोमा शिक्षु (Technician Diploma Apprentice) की है।

एएसएल की तरफ से इन दोनों कैटेगरी के तहत कुल 40 वैकेंसी (DRDO Recruitment 2021) निकाली गई है, जिनके लिए 31 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते है। बता दें कि हैदराबाद स्थित एडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स लैबोरेटरी (एएसएल), डीआरडीओ के तहत आने वाले डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम मिसाइल परिसर की प्रमुख प्रयोगशाला है।

योग्‍यता और वैकेंसी डीटेल्स

एडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स लैबोरेटरी (एएसएल) ने अलग-अलग श्रेणियों में योग्‍यता अनुसार वैकेंसी (DRDO Recruitment 2021) निकाली हैं। ग्रैजुएट अप्रेंटिस कैटेगरी के तहत कुल 30 वैकेंसी हैं, जबकि टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस कैटेगरी में योग्‍यता अनुसार 10 वैकेंसी हैं। दोनों कैटेगरी में किया गया बंटवारा कुछ इस तरह है…

ग्रैजुएट अप्रेंटिस कैटेगरी

कंप्‍यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग - 03

इलेक्ट्रिक और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग - 03

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग - 05

मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 16

रसायन इंजीनियि‍रंग - 02

इंस्‍ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग - 01

टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस कैटेगरी

मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 04

इलेक्ट्रिक और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग - 02

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग - 02

कंप्‍यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग - 01

इंस्‍ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग - 01

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद के तहत अप्रेंटिस के लिए प्रतिमाह 9000 रुपए जबकि, टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस (DRDO Recruitment 2021) में आने वाले अप्रेंटिस के लिए 8000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड निर्धारित किया गया है।

कहां करना है आवेदन

इन पदों के लिए इच्‍छुक आवेदकों (DRDO Recruitment 2021) को अपनी डिग्री प्रमाणपत्र, मार्कशीट, आधार, एमएचआरडीएनएटीएस में रजिस्ट्रेशन की सेल्फ अटैस्टेड कॉपी के साथ अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर 'निदेशक, एडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स लेबोरेटरी, डीआरडीओ, कंचनबाग, हैदराबाद' के पते पर 31 अक्टूबर से पहले भेजना है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in