Loksabha Election: RJD का घोषणा पत्र जारी, युवाओं को 1 करोड़ नौकरी, गरीब महिलाओं को 1 लाख रु सालाना....

RJD Parivartan Patra: उन्होंने राजद ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस घोषणा पत्र का ऐलान किया। RJD ने इसको घोषणा पत्र की जगह परिवर्तन पत्र नाम दिया है।
Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadavraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने 13 अप्रैल 2024 को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने राजद ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस घोषणा पत्र का ऐलान किया। RJD ने इसको घोषणा पत्र की जगह परिवर्तन पत्र नाम दिया है। तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा चुनाव के समय जारी किए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उस समय जो वादे किए थे, उसको 17 महीने में पूरा करने की कोशिश की थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई। उन्होंने कहा कि हमने तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण सीमा बढ़ाने का वादा किया था, जिसको हमने पूरा किया।

तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र में 24 वादे किए हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम 15 अगस्त से देश में नौकरी देना शुरू कर देंगे। उन्होंने पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है। तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र में 24 वादे किए हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम जो कहते हैं। उसको पूरा करते हैं। तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा किया है। उन्होंने जनता को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भी अपने घोषणा पत्र में किया है। उन्होंने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है। तेजस्वी यादव ने गरीब महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए अपने घोषणा पात्र के माध्यम से साल में 1 लाख रूपए देने का वादा किया है।

किसानों के लिए भी 10 फसलों पर एमएसपी लाने का वादा

तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए भी बड़ा वादा करते हुए 10 फसलों पर एमएसपी लाने का वादा किया है। उन्होंने भारतीय सेना की अग्निवीर योजना को बंद करने का वादा भी किया, साथ ही ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अद्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिलाने का प्रावधान लाने का वादा भी अपने घोषणा पत्र में किया है। तेजस्वी यादव ने बिहार में भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में पांच नए एयरपोर्ट बनवाने का भी वादा किया है। उन्होंने रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रूपए देने का भी अपने घोषणा पत्र में वादा किया है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in