Loksabha Election: महुआ मोइत्रा के पास महंगे हीरे की अंगूठी, जानें क्या कहता है उनका हलफनामा?

Loksabha Election: उनके द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे से उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है। महुआ मोइत्रा ने अपनी वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय भी अपने हलफनामे में बताई है।
Mahua Moitra
Mahua Moitraraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। तृणमूल कांग्रेस की तेज तरार और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने कृष्णानगर लोकसभा सीट से नामांकन भर लिया है। उनके द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे से उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है। महुआ मोइत्रा ने अपनी वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय भी अपने हलफनामे में बताई है, जो कि 12 लाख 7 हजार 541 रुपये है। उन्होंने पांच साल पहले अपने हलफनामे में अपनी आय 551,080 रुपये बताई थी। महुआ मोइत्रा महंगी ज्वेलरी की भी शौकीन हैं। उनके हलफनामे के अनुसार उनके पास 4.2 कैरेट के हीरे की एक रिंग भी है। जिसकी कीमत महुआ मोइत्रा ने 80 लाख रुपये बताई है।

महुआ मोइत्रा कलाकृतियां की भी शौकीन हैं

महुआ मोइत्रा ने हलफनामे में अपने आभूषणों की कीमत 3,50,67,166.02 रुपये के करीब बताई है। महुआ मोइत्रा के पास 2.72 लाख रुपये का एक चांदी का डिनर सेट और 1.17 लाख का एक टी-सेट भी है। महुआ मोइत्रा कलाकृतियां की भी शौकीन हैं। उनके पास 30 लाख रुपए की कलाकृतियां हैं। हलफनामे के अनुसार महुआ मोइत्रा के पास कोई अचल संपत्ति, कृषि के लिए जमीन या कोई रेजिडेंशियल या कॉमर्शियल भवन नहीं है।

महुआ मोइत्रा के हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है

महुआ मोइत्रा के हलफनामे के अनुसार उनके कई बैंक खाते है। इन बैंक खातों में नेटवेस्ट फ्लीट स्ट्रीट, लंदन के बैंकों में खाते शामिल हैं। इन खातों में 18 अप्रैल तक कुल 5,35,850 रुपये जमा थे। वहीं हलफनामे के अनुसार महुआ मोइत्रा ने दो प्राइवेट बैंकों में लाखों रुपये की एफडी कर रखी है। एक प्राइवेट बैंक खाते में 33,44,926 रुपये की एफडी और दूसरे बैंक खाते में 1,45,64,492 रुपये की एफडी शामिल है। महुआ मोइत्रा के हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। महुआ मोइत्रा के अनुसार सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसकी जांच जारी है।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in