बस एक वोटर के लिए जंगल पहुंची 10 चुनाव कर्मियों की टीम, हुई 100 प्रतिशत वोटिंग

गुजरात में गिर के जंगल में केवल एक वोटर के लिए पोलिंग बूथ बनाया गया था। 10 चुनाव कर्मियों की टीम ने बूथ पर पहुंचकर अपना काम किया।
Lone voter in Banej Gujarat
Lone voter in Banej GujaratECISVEEP

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। रंगों से भरे भारत देश में चुनाव के भी अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हुई। इस चरण में भी एक अनोखा रंग देखने को मिला। एक भी वोटर वोट देने से वंचित न रहे, इसका ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने केवल एक वोटर के लिए 10 लोगों की टीम गुजरात स्थित गिर के जंगल के अंदर एक गांव में भेजी थी।

ये अनोखा पोलिंग स्टेशन गुजरात के बनेज में बना था। यहां एक वोटर के लिए चुनाव आयोग ने पूरी टीम तैनात की। इतना ही नहीं वो वोटर वोट देने भी पहुंचे और उनका पोलिंग बूथ उन चुनिंदा पोलिंग स्टेशंस में से एक बना जहां 100 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने भी फोटो पोस्ट करके ये जानकारी दी।

10 लोगों की टीम बनाई

गिर के जंगलों के बीच स्थित बनेज गांव में महंद हरिदास इकलौते रहवासी हैं। वोट डालने के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "एक वोटर के लिए 10 लोगों की टीम आई, इसी से पता चलता है कि एक-एक वोट कितनी कीमती है।"

तीसरे चरण में कैसी रही वोटिंग

चुनाव आयोग ने दिनभर के चुनाव का फाइनल अपडेट अपने ऐप वोटर टर्नआउट में जारी कर दिया है। तीसरे चरण में औसत 61.78 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वोटिंग असम में हुई। यहां पर 75.30 प्रतिशत वोट पड़े। वोटिंग के मामले में गोवा और पश्चिम बंगाल में भी वोटर टर्नआउट अच्छा रहा। दोनों ही राज्यों में 70 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े। वहीं दूसरी तरफ, पोलिंग के लिहाज से बड़े माने जाने वाले यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में तीसरे चरण में वोटिंग फीकी रही। इन राज्यों में वोटिंग ने 60 प्रतिशत का आंकड़ा भी नहीं छुआ।

किस राज्य की कितनी सीटों पर हुई वोटिंग

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश (10), बिहार (5), मध्य प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (4),छत्तीसगढ़ (7), असम (4), गोवा (2), गुजरात (25), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (11) दादरा, नगर हवेली और दमन और दीव (2) सीटों पर वोटिंग हुई।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in