Loksabha Election: किरण खेर ने बताया चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव 2024 न लड़ने का कारण

Loksabha Election: किरण खेर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब वह बीमार पड़ गयी थी तो उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे बात की थी।
Kirron Kher
Kirron Kherraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एक्ट्रेस किरण खेर ने एक इंटरव्यू में चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव न लड़ने का कारण खुलकर बताया। उन्होंने इंटरव्यू के माध्यम से जानकारी दी कि ऐसा कुछ नहीं है कि भाजपा ने उन्हें चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी नहीं बनाया। बल्कि उन्होंने खुद ही पार्टी से अनुरोध किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं।

मै नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से पार्टी को किसी समस्या का सामना करना पड़े

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि किरण खेर कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ रही थी। उनका लंबे समय से ईलाज भी चल रहा था। किरण खेर के इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने के कारण भाजपा ने संजय टंडन को चंडीगढ़ से अपना प्रत्याशी बनाया है। किरण खेर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि दो महीने पहले वह भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मिली थी, तब उन्होंने उनसे अनुरोध किया था कि इस बार उन्हें चुनाव से दूर रहने दें। किरण खेर ने बताया कि उस समय वह मल्टीपल मायलोमा से लड़ रही थी। जिसके लिए उन्हें सालभर तक मुंबई में रहना पड़ा। किरण खेर ने कहा कि भगवान की कृपा से वह अब पूरी तरह ठीक हैं। किरण खेर ने कहा कि मै उस समय पूरे साल चंडीगढ़ से बाहर थी। मै नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से पार्टी को किसी समस्या का सामना करना पड़े।

जब वह बीमार पड़ गयी थी तो उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे बात की थी

किरण खेर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब वह बीमार पड़ गयी थी तो उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे बात की थी। पीएम मोदी ने उनसे कॉल करके भी बात की थी। उनके अनुसार पीएम का उनके प्रति व्यवहार काफी दयालु था। किरण ने बताया की जब वह स्वस्थ थी तो उन्होंने संसद के सारे सत्र में अपनी मौजूदगी और भागीदारी निभाई थी। किरण ने बताया जब उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वह बीमारी के कारण संसद सत्र में शामिल नहीं हो पा रही हैं तो पीएम ने उनसे कहा कि आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप अभी आराम कीजिए।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in