
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: बालों का समय से पहले सफेद होना चिंता का सबब होता है। वहीं बहुत से लोगों के बाल उम्र बढ़ने के चलते सफेद नजर आने लगते हैं। इन सफेद बालों को काला करने के लिए यूं तो लोग डाई का प्रयोग करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाली डाई केमिकल युक्त होती है। जो बालों को नुकसान पहुंचती है। साथ ही स्किन के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में आप अगर अपने बालों को काला करना चाहते हैं। तो दादी नानी के घरेलू नुस्खे की मदद से आप अपने बालों को काला कर सकते हैं। यह बालों को लिए काफी हेल्दी भी रहेंगे और पोषक तत्वों से भरपूर भी रहेंगे। आइए जानते है। ऐसे कौन से पांच घरेलू नुस्खे हैं। जिनकी मदद से अनचाहे सफेद बाल काले बना सकते है।
आंवला एक आयुर्वेदिक नुस्खा है। जो बालों को काला करने के लिए अच्छा माना गया है। इसके लिए आप एक बर्तन में एक आंवले के पाउडर को गैस में काला होने तक पकाएं। अब इसमें लगभग 500 मिलीलीटर नारियल का तेल डालकर हल्की आंच में 20 मिनट और गर्म करें। 24 घंटे बाद यानी अगले दिन इसे बोतल में भरकर रख ले । अब आप हफ्ते में दो बार इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। आपके बाल प्रकृति रूप से काले हो जाएंगे।
करी पत्ता तो आपने सब्जी में खूब इस्तेमाल किया होगा। क्योंकि ये को आयुर्वेदिक पत्ती है। जो शरीर की कई बीमारियों को खत्म करने में मदद करता है। आप इससे अपने बाल काले भी कर सकते है। आप करी पत्ता में दो चम्मच आंवला पाउडर और दो चम्मच ब्रह्मी पाउडर के साथ अच्छे से पीसकर मिला लें। इस मिश्रण में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। और आधा घंटा म रखने के बाद इसे सफेद बालों पर लगाएं। आपके बाल काले दिखने लगेंगे।
काली चाय एक ऐसा नुस्खा है। जिसे सालों से लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं। काली चाय पत्ती को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। फिर बालों में शैंपू करने के बाद अच्छे से इस पेस्ट को सिर पर लगा लें। बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे।
प्याज के बिना सब्जी का स्वाद अधूरा सा लगता है । लेकिन इस प्याज का इस्तेमाल बालों को नेचुरली काला करने के लिए किया जा सकता है। आप हर दिन नहाने के बाद करीब 20 मिनट पहले बालों में प्याज का पेस्ट लगा ले कुछ दिनों में आपके बालों में असर दिखने लगेगा।
गाय के दूध के कुदरती फायदाओं से तो हम सभी वाकिफ है। लेकिन क्या कभी आपने इसके जरिए सफेद बालों को काला करने की कोशिश की है। अगर नहीं तो आज से ही हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में गाय का दूध लगाएं। आपके बाल काले नजर आने लगेंगे।