Online Doctor Consultation App: घर बैठे डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन ऐप्स

डॉक्टरों के माध्यम से कंसल्टेंसी प्राप्त करने के लिए बेस्ट ऐप्स
DOCTOR
DOCTOR SOCIAL MEDIA
PRACTO
PRACTOSOCIAL MEDIA

प्रैक्टो
इस लिस्ट में Practo का नाम पहले नंबर पर है। टेलीमेडिसिन एप की लिस्ट में इसका नाम काफी लोकप्रिय है। इसमें मेडिकल डायरेक्ट्री है। इस एप के ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं और ऑनलाइन कंसल्ट भी कर सकते हैं।

LYBRATE
LYBRATESOCIAL MEDIA

लाइब्रेट

दूसरा लोकप्रिय एप Lybrate है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। इस एप से भी आप अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं और लैब टेस्ट की भी बुकिंग कर सकते हैं। इस एप में सवाल-जवाब का एक फोरम भी है। इस एप का एक साल के लिए आप 2,500 रुपये में मेंबरशिप भी ले सकते हैं।

APOLLO 24/7
APOLLO 24/7SOCIAL MEDIA

अपोलो 24x7
अपोलो हेल्थकेयर के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह हेल्थकेयर ऑनलाइन सर्विस भी देता है। Apollo 24x7 एप से आप 80 स्पेसलिस्ट डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्ट कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप डॉक्टर से सीधे बात भी कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि एक बार कंसल्ट करने के बाद आप अगले सात दिनों तक फ्री में Apollo 24x7 पर डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं।

REDCLIFFE LIFE
REDCLIFFE LIFESOCIAL MEDIA

रेडक्लिफ़

हालांकि यह डॉक्टर से कंसल्टेशन के लिए नहीं है, बल्कि आप घर बैठे किसी भी तरह के टेस्ट के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इस एप पर अक्सर प्रोमो ऑफर चलते रहते हैं। इसके अलावा 99 रुपये में आप एक साल के लिए वीआईपी मेंबरशिप ले सकते हैं जिसके बाद प्रत्येक बुकिंग पर आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी। Redcliffe घर से सैंपल इकट्ठा करता है। यह अन्य लैब के मुकाबले सस्ता भी है।

DOCTOR 24X7
DOCTOR 24X7SOCIAL MEDIA

डॉक्टर 24X7

एप को खासतौर पर फोन पर डॉक्टर से कंसल्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह एप एक बार की बुकिंग के बाद अगले तीन दिनों तक फ्री कंसल्टेशन की सुविधा देता है। इस एप पर पहला कंसल्टेशन फ्री है। उसके बाद कंसल्टेसन 100 रुपये लेकर 1,000 रुपये तक है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in