
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज मतदान हुआ। सामान्य तौर पर सुबह 7 बजे से शाम बजे तक मतदान चला। वहीं, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की संवेदनशील जगहों पर दोपहर 5 बजे तक ही मत पड़े। शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक कुल 67.34 प्रतिशत मत पड़े थे।
MP में कहां-कितना मतदान
भोपाल 59.19, दतिया 69.66, देवास 76.44, गुना 74.98, ग्वालियर 61.64, इंदौर 64.19, जबलपुर 66.24, मुरैना 64.76, नीमच 81.19, मालवा 82, रतलाम 81.01, रीवा 64.45, उज्जैन 73.37, विदिसा 75.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छत्तीसगढ़ में कहां-कितने वोट पड़े
छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक दुर्ग में 65.07, चंपा 65.57, कोरबा 71.62, भरतपुर 68.79, रायपुर 57.53, बलरामपुर 67.95, बिलासपुर में 61.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
शिवराज की सीट बुधनी में 66.99% वोटिंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी क्षेत्र बुधनी में 66.99 फीसदी मतदान हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 61.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में 43.82 प्रतिशत, ग्वालियर दक्षिण में 47.24 प्रतिशत, ग्वालियर में 50.35 फीसदी और ग्वालियर ग्रामीण में 57.03 प्रतिशत वोटिंग हुई।
भूपेश के पाटन में सबसे अधिक मतदान
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन का रहा है। यहां 66.87 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, सबसे कम मतदान 38.20 प्रतिशत रायपुर ग्रामीण में हो कस।
Raftaar.in पर आपको मिलेगी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की हर अपडेट।
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram