
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। भोपाल- 32.83, दतिया 44.90, देवास 50.43, गुना 46.95, ग्वालियर 36.33, इंदौर 37.42, रीवा 43.01, रतलाम 52.51, नीमच 53.51, मुरैना 43.41 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
छतरपुर, राजनगर समेत कुछ क्षेत्रों में हिंसा
छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की हत्या की गई है। राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला हुआ, जिसमें एक की मौत हुई है। वहीं, मुरैना और दतिया में फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स घायल हो गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस, होमगार्ड सहित विशेष पुलिस तैनात है। 35 हजार मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जा रही।
230 सीटों के लिए वोटिंग
प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए 64,523 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें 47,760 ग्रामीण और 16,763 शहरी क्षेत्रों में हैं।
Raftaar.in पर आपको मिलेगी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की हर अपडेट।
आज ही जुड़े हमारे साथ:-
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram