BJP CM Name: 3 राज्यों में CM पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली में मुलाकातों का दौर; हो सकती है पर्यवेक्षकों की घोषणा

BJP CM Name Announcement: 3 राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब सीएम के नाम को लेकर चर्चा तेज। ऐसे में कल बीजेपी तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा कर सकती है।
Election Result 2023
Election Result 2023raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री के चेहरों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। बीजेपी की शीर्ष चयन समिति में खूब विचार मंथन का दौर चल रहा है। बीजेपी संसदीय समिति की बैठक भी हुई, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और तीनो राज्यों में मिली जीत को सबका टीमवर्क बताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक में अपने कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया कि उन्हें मोदी जी की जगह मोदी के नाम से पुकारा जाए। कहीं न कहीं प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के सभी शीर्ष सदस्य 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, तीनो राज्यों में अपने मुख्यमंत्री के चेहरों पर पर निर्णय ले सकते हैं। बीजेपी संसदीय समिति के बैठक के बाद कयास था कि तीनें राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे से पर्दा हट सकता है, लेकिन अभी इंतजार और बाकि दिख रहा है।

10 सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है

इस बार की विधानसभा चुनावों में भाजपा ने नया प्रयोग करते हुए अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव 2023 के मैदान में उतारा था। जिसमें लगभग संसद जीतने में सफल हुए। इसके बाद से लग रहा है भाजपा की मुश्किलों में और ईजाफा हो गया है। अब पार्टी इनमें से मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने में असमर्थ दिख रहीं है। हालांकि बीजेपी अपने चौकाने वाले फैसलो को लेकर जानी जाती है। लेकिन इसके बाद भी तीनो राज्यों के सीएम के चेहरों पर सस्पेंस बना हुआ है। राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले 12 बीजेपी के सांसदों में से 11 सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब वह विधायक के तौर पर राज्य में अपनी सेवाएं देंगे। बहुत अधिक संभावना है कि बीजेपी इन जीते सांसदों में से किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है। इसको लेकर आज से दिल्ली हई कमान के साथ बैठको का दौर शुरु हो गया है।

बीजेपी के सांसदों का दिल्ली में हाई कमान के पास मुलाकातों का दौर शुरू

राजस्थान में सीएम के चेहरे को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है। विधानसभा चुनाव 2023 में जीते बीजेपी के सांसदों का दिल्ली में हाई कमान के पास मुलाकातों का दौर शुरू हो चूका है। इन सांसदों में से बाबा बालकनाथ जो कि तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बाबा बालकनाथ भी बीजेपी के मुख्यमंत्री के रेस में शामिल है। वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिल्ली पहुंच गयी हैं। और मीडिया रिपोटर्स के अनुसार विधायकों से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे की बीजेपी में शीर्ष नेतृत्व से बात कर रही है। और आज उनकी भी मुलाकात भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से हो रहीं है। मीडिया से बात करते हुए वसुंधरा ने कहा कि वह पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता है और पार्टी की लाइन से कभी बाहर नहीं जा सकती है।

कल केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर सकती है BJP

इसके साथ ही बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री के चेहरे मुहार लगाने के लिए बैठक कर रही है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री चौहान ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से लगातार 2024 में नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के अभीयान में लग कर पार्टी पर आन्तरिक दबाव बनाते दिख रहें है। तो वहीं ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ही सीएम की कुर्सी के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। क्योंकि इस बार भाजपा ने मध्य प्रदेश में बिना CM चेहरा घोषित किये चुनाव लड़ी थी। अब भाजपा बहुत ही सोच विचार के साथ तीनो राज्यों में अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का निर्णय लेने के विषय में विचार कर रहीं है। पार्टी के सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी तीन राज्यों के लिए कल करेगी केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार या रविवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं कल पर्यवेक्षकों के नाम का एलान हो सकता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in