Video: Navratri | ब्रह्मचारिणी माता पूजा विधि | Brahmacharini Mata Puja Vidhi

Video: Brahmacharini Mata Puja Method
Brahmacharini Mata Puja Vidhi
Brahmacharini Mata Puja Vidhi

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की उपासना, जानें पूजन विधि..

नवरात्रि के दूसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी स्वरुप की उपासना की जाती है. इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया है. विद्यार्थी और तपस्वियों के लिए इनकी पूजा बहुत ही शुभ फलदायी होती है.

मां ब्रह्मचारिणी पूजा विधि (Maa Brahmacharini Puja Vidhi)

- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के दौरान पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनें.

- मां को सफेद रंग की वस्तुएं दान करें.

- "ॐ ऐं नमः" मंत्र का जाप करें.

- पूजा के दौरान माता को सफेद रंग की चीजों का भोग लगाएं.

- माता के आगे घी का दीपक जलाएं और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

नवरात्रि के दूसरे दिन का उपाय

इस दिन सफेद वस्त्र धारण करके पूजा करनी चाहिए. माता के मन्त्रों के साथ चन्द्रमा के मंत्रों का जाप भी करें. माता को चांदी की वस्तु भी समर्पित करें. इस दिन शिक्षा तथा ज्ञान के लिये मां सरस्वती की उपासना भी करनी चाहिए.

Raftaar YouTube Chalisa Playlist

Chalisa - YouTube

-----------------------------------------------

Raftaar YouTube Arti Playlist

Evening Aarti - YouTube

-----------------------------------------------

Raftaar YouTube Chaitra Navratri Playlist

Chaitra Navratri - YouTube

-----------------------------------------------

Raftaar YouTube Channel

Raftaar - YouTube

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in