Akshaya Tritiya के खास मौके पर 10 मई को खरीदें ये 4 चीजें, सालभर होगी पैसों की जबरदस्त बारिश

इस महीने की आने वाली 10 तारीख यानी 10 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन ऐसा माना गया है, कि सोने या कीमती धातु और हीरे की खरीददारी से समृद्धि और धन-धान्य बना रहता है।
Akshaya Tritiya 2024
Akshaya Tritiya 2024www.raftaar.in

नई दिल्ली,रफ्तार डेस्क। अक्षय तृतीया के दिन किसी भी कार्य के करने के लिए किसी मुहूर्त का को नहीं देखते साथ ही इस दिन सोने-चांदी या फिर उससे बनी गई कोई भी चीज खरीद सकते हैं। आज के दिन सोना-चांदी खरीदने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं। अब सवाल ये है कि हर कोई ऐसी कीमती नहीं खरीद सकता, लेकिन समृद्धि पर तो सबका हक है, तो ऐसे में असमंजस होना लाजमी है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अक्षय तृतीया पर आप सोना-चांदी के अलावा ऐसा खरीदें जिससे सालों साल आपकी किस्मत चमकने के साथ ही समृद्धि भी बनी रहे।

आइये जानते हैं क्या हैं वो 4 चीजें

Akshaya Tritiya 2024
Akshaya Tritiya 2024www.raftaar.in

1. कुबेर यंत्र

कुबेर यंत्र को धन प्राप्ति के लिए स्थापित किया जाता है, जो हर तरह की खराब या बुरी आर्थिक स्थिति को दूर करने के लिए पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है, कि मां लक्ष्मी के अलावा, एक सिर्फ कुबेर देव ही हैं जो धन-संपदा का आशीर्वाद देते हैं।

2. जौ

आपको बता दें, कि जौ को सृष्टि का सबसे पहला अन्न माना जाता है और सिर्फ इतना ही नहीं, धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसे भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है जो माता लक्ष्मी के साथ पूजे जाते हैं। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन इसे खरीदना शुभ माना गया है।

3. पिगी बैंक या गुल्लक

अक्षय तृतीया पर आप पिगी बैंक या गुल्लक भी खरीद सकते हैं, जिसमें आप शाम के वक्त कुछ न कुछ पैसे डालते रहे और किसी खास मौके पर उससे कुछ खरीदकर इस्तेमाल करें। ऐसा कहते हैं, कि ये करना घर में धन और समृद्धि की वजह बनता है।

4. स्फटिक का कछुआ

वास्तु और फेंगशुई में स्फटिक यानी क्रिस्टल से बना कछुआ घर में रखना बहुत असरदार माना जाता है। ऐसा कहते हैं, कि इसे रखने से कामयाबी के साथ ही धन-दौलत भी बढ़ती है। अब अगर आप भी काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बहुत से उपाय करने के बावजूद आपको कोई रास्ता नहीं मिल रहा है, तो आप इसको घर में रख सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- दिल देहला देगी विक्रांत मेसी के फिल्म की कहानी, 'द साबरमती रिपोर्ट' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज (raftaar.in)

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in