
धनु राशि :- ये , यो , भा, भी , भू , ध , फ , ढ़ ,भे
बिज़नेस में आपके द्वारा किये गए प्रयास रंग ला सकते हैं। आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आपके प्रयास तेज़ हो सकते हैं। अच्छा पैसा कमाने के लिए आप अपनी आय के स्रोतों को थोड़ा और फैलाने का प्रयास करेंगे।
करियर :- नौकरी में आप सफलता का परचम लहरा सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं व उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को मन-माफ़िक़ नतीजे मिल सकते हैं।
लव लाइफ :- वैवाहिक जीवन आनंदमय बना रहेगा। आप जीवनसाथी के साथ इस अवधि का भरपूर लुत्फ़ उठा सकेंगे।
हेल्थ :- सेहत का मामला बढ़िया बना रहेगा। बस आपको अपने संवेदनशील प्रवृत्ति व मनोविचारों को काबू में रखने की कोशिश करनी चाहिए।
क्या करे :- हनुमान जी महाराज को पान का बीड़ा अर्पित करें ।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें