
मिथुन राशि :- का , की , को , घ , ड़ , छ , के , को , हा
धन लाभ: शेयर, सट्टा, कमोडिटी आदी का काम करने वालों को आर्थिक नुक़सान होने के योग हैं।
परिवार और मित्र : परिवार में किसी ख़ास व्यक्ति के साथ आपका मनमुटाव संभव है। इसलिए बेहतर होगा कि इस अवधि में आप अपनी वाणी का संयम से प्रयोग करें।
रिश्ते और प्यार : आपके प्रेम का जादू आपके प्रेमी के सिर चढ़कर बोलेगा। वे आपसे मिलने व बात करने को लेकर बहुत उत्सुक रहेंगे।
स्वास्थ्य : आज अपने परिवार के स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दें। परिवार में किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में खर्च बढ़ेगा, पर सकारात्मक रहें, परेशानी जल्दी दूर हो जाएगी।
करियर और शिक्षा : नौकरी में ट्रांसफर या परिवर्तन संभव होगा। कुछ लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में परेशानियों के साथ-साथ अचानक ही कोई बड़ी सफलता भी हाथ लग सकती है।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : बिज़नेस में लाभ कमाने के लिए आप लंबी दूरी की यात्राएं भी कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर यह समय आपके लिए ठीक-ठाक ही रहेगा। धन कमाने के लिए आप काफी परिश्रम करेंगे परन्तु परिणाम उम्मीद से थोड़े कम रह सकते हैं।
ज्योतिष उपाय।
श्री गणेश जी भगवान को गुड़ का भोग लगावें ।
शुभ रंग
आज आसमानी रंग के वस्त्र पहनने से आपको विशेष लाभ मिलेगा।
शुभ अंक
आज अंक 9 आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है।