Vastu Tips For Plants : घर के मुख्य द्वार पर लगाएं 5 तरह के पौधे, बनी रहेगी बरकत

Raftaar Desk SYI-1

भगवान ब्रह्मा ने मानव जाति के कल्याण के लिए वास्तु शास्त्र का निर्माण किया था. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर मनुष्य अपने जीवन में आ रही अनेक परेशानियों को दूर कर सकता है

Vastu Tips For Plants | social

साथ ही वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के सामान और पेड़ पौधों को व्यवस्थित करके सुख, समृद्धि और सकारात्मकता बढ़ा सकता है.

Vastu Tips For Plants | social

इसी कड़ी में घर के मुख्य द्वार पर 5 तरह के पौधे लगाकर आप घर में सुख समृद्धि बढ़ा सकते हैं. कौन से वे लकी पौधे हैं जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं

Vastu Tips For Plants | social

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर के मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा लगाते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और नकारात्मकता खत्म हो जाती है.

Vastu Tips For Plants | social

जैस्मिन का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन आगमन बढ़ जाए, तो घर के मुख्य द्वार पर जैस्मिन यानी चमेली का पौधा लगा सकते हैं. ये ना सिर्फ आपके घर को खुशबू से भर देगा, बल्कि आय के कई स्रोत भी निर्मित कर सकता है.

Vastu Tips For Plants | social

पाम ट्री

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में तनावपूर्ण माहौल है और आप इस तरह के माहौल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार पर पाम ट्री अवश्य लगाएं. ये ना सिर्फ आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा सकता है, बल्कि घर में फैले तनावपूर्ण माहौल को भी कम करने में सक्षम होता है.

Vastu Tips For Plants | social

फर्न प्लांट

वास्तु शास्त्र में फर्न प्लांट को गुड लक का प्रतीक माना जाता है. यदि आप घर के मुख्य द्वार पर फर्न प्लांट लगाते हैं तो घर का वातावरण शुद्ध होता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, साथ ही आपके घर में सुख समृद्धि में वृद्धि हो सकती है.

Vastu Tips For Plants | social

मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख समृद्धि और संपन्नता की बढ़ोत्तरी हो तो घर के मुख्य द्वार पर मनी प्लांट अवश्य लगाएं.

Vastu Tips For Plants | social

ये ना सिर्फ धन को आकर्षित कर सकता है बल्कि घर में सुख समृद्धि भी ला सकता है.

Vastu Tips For Plants | social