Vastu Tips For Money : गिरे हुए पैसे मिलना शुभ या अशुभ ? उठाने से पहले जान लें ये बात

Raftaar Desk SYI-1

कभी ना कभी हर व्यक्ति के साथ ऐसा जरूर हुआ होगा कि चलते चलते रास्ते में आपको गिरे हुए पैसे मिले हों. ये सिक्का भी हो सकता है, और नोट भी. ऐसा होने पर बहुत से लोगों के मन में यह उलझन रहती है, कि इन पैसों का आखिर किया क्या जाए

Vastu Tips For Money | social

कुछ लोग इसे उठाकर अपने पास रख लेते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे ऐसे लोगों को दे देते हैं, जिनको इनकी जरूरत है या फिर इन्हें मंदिर में दान कर देते हैं. लेकिन, सवाल उठता है कि क्या सड़क पर गिरे हुए पैसे उठाने चाहिए

Vastu Tips For Money | social

सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलना कोई शुभ संकेत है या फिर अशुभ?  ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार  बता रहे हैं सड़क पर गिरे हुए पैसे का मिलना शुभ है या अशुभ

Vastu Tips For Money | social

नए काम की शुरुआत

यदि आपको रास्ते में गिरा हुआ पैसा मिलता है तो यह संकेत देता है कि जल्द ही आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। और इस कार्य में आपको तरक्की के साथ साथ धन लाभ भी मिलेगा

Vastu Tips For Money | social

जीवन में तरक्की

यदि आपको रास्ते में कभी गिरा हुआ सिक्का मिले तो यह आपको जीवन में तरक्की प्रदान करेगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार रास्ते में पड़ा हुआ सिक्का आपके पास पहुंचने से पहले कई हाथों से गुजर चुका होता है ऐसे में उस सिक्के में अनजान लोगों की सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो चुका होता है जिससे यह आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाता है

Vastu Tips For Money | social

पैतृक संपत्ति मिलने के संकेत

अगर कभी आपको सड़क पर चलते समय पैसों से भरा पर्स मिलता है तो यह बहुत ही शुभ संकेत मन जाता है। वास्तु शास्त्र की मानें तो पैसों से भरा पर्स मिलना यह संकेत देता है कि आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है और साथ ही आपको धनलाभ भी हो सकता है

Vastu Tips For Money | social

ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है

अगर आपको रास्ते में चलते हुए सिक्के मिलते हैं तो इसका अर्थ है कि भगवान आपके साथ हैं। दरअसल सिक्के धातु के बने होते हैं इसलिए ऐसा माना जाता है कि गिरा हुआ सिक्का जिसे मिलता है उसे दैवीय आशीर्वाद मिलता है। यदि आप उस समय किसी प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं तो लाभ होगा

Vastu Tips For Money | social

यदि आपको सड़क पर कुछ पैसे गिरे हुए मिले हैं तो इन्हें मंदिर में दान कर दीजिए या फिर आप ही इसे अपने पर्स में या अपने घर में कहीं पर रख सकते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें खर्च नहीं करना चाहिए

Vastu Tips For Money | social