OLA S1 Air: ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई शुरू, कुछ ही घंटों में बुक हुए 3000 यूनिट

Raftaar Desk MBI-1

ओला इलेक्ट्रिक ने सभी को चौंकाते हुए कम्यूटी मेंबर्स के लिए एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी विंडो एक दिन पहले ही शुरू कर दी थी। कंपनी के सीईओ, भाविष अग्रवाल, ने एक लाइव वेबकास्ट में खरीदी एक दिन पहले शुरू करने की घोषणा की

OLA S1 Air | Social Media

इसके बाद ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली। खरीदी शुरू होने के सिर्फ एक ही घंटे में एस1 एयर की 1000 यूनिट बिक गयी थी, जो कि कुछ ही घंटों में बढ़कर 3000 यूनिट हो गयी थी

OLA S1 Air | Social Media

ओला का कहना है कि पहले कुछ घंटों में मिली प्रतिक्रिया उनकी उम्मीदों से भी अधिक है। वर्तमान में जिन्होनें पहले से ही ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर लिया है, उनके लिए इसे 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है

OLA S1 Air | Social Media

वहीं जिन्होंने अभी तक बुक नहीं किया है, उनके लिए कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह ओला इलेक्ट्रिक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला एस1 एयर को ओला एस1 प्रो के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है लेकिन फीचर्स में कटौती की गयी है

OLA S1 Air | Social Media

ओला एस1 एयर में 3 kWh की बैटरी पैक दी गयी है जो सिंगल चार्ज पर 125 किमी का रेंज प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW का हब मोटर दिया गया है। ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है

OLA S1 Air | Social Media

ओला एस1 एयर सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। इसमें सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे ट्विन शॉक अब्जार्बर दिया गया है, दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स दिए गये है। इसे नए नियान ग्रीन रंग विकल्प में लाया जाएगा

OLA S1 Air | Social Media

वहीं ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ग्रैब रेल दिया गया है। इसे लाने की घोषणा अक्टूबर 2022 में की जा चुकी है लेकिन अब जाकर शुरू हो पायी है। ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी आगामी 10-15 दिन में शुरू कर दी जायेगी

OLA S1 Air | Social Media

इसके बाद खरीदी विंडो सभी ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा। कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में 40% की हिस्सेदारी रखती है लेकिन इसके बावजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लाकर कंपनी बिक्री को और भी बढ़ाना चाहती है।

OLA S1 Air | Social Media