Triumph Speed ​​400: Triumph का पहला स्लॉट हुआ तैयार, डिलीवरी के लिए डीलरशिप पे जल्दी ही पहुचेंगी

Raftaar Desk MBI-1

सूत्रों के अनुसार, ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक्स की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू हो सकती है। ट्रायम्फ स्पीड 400 की बात करें तो, इस नियो मेट्रो बाइक पहली मॉडल है जिसे बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत बनाया गया है

Triumph Speed ​​400 | Social Media

बतातें चले कि इस नई ट्रायम्फ स्पीड 400 का निर्माण बजाज कर रही है। ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398.5सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व, डीओएचसी इंजन दिया गया है

Triumph Speed ​​400 | Social Media

यह 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी व 6500 आरपीएम पर 37.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। ट्रायम्फ स्पीड 400 में पूरा पॉवर व टार्क पीछे पहियों में 6-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से भेजा जाता है

Triumph Speed ​​400 | Social Media

इसके साथ ही, इस मॉडल में स्लिप व असिस्ट क्लच दिया गया है। ट्रायम्फ स्पीड 400 में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स दिए गये हैं

Triumph Speed ​​400 | Social Media

इस बाइक में सामने पहिये में 300मिमी डिस्क व पीछे 230मिमी डिस्क दिया गया है। ब्रेकिंग को और भी बेहतर बनाने के लिए डुअल-चैनल एबीएस दिया गया हैसस्पेंसन के लिए सामने यूएसडी फोर्क्स व पीछे गैस चार्ज्ड मोनोशॉक दिया गया है

Triumph Speed ​​400 | Social Media

ट्रायम्फ स्पीड 400 में 'टियर ड्राप' फ्यूल टैंक तथा गोलाकार एलिमेंट जैसे कि एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, रियर-व्यू मिरर तथा एलईडी टेल लाइट के साथ इस बाइक को नियो-रेट्रो थीम पर रखा गया है। यह बेहद आकर्षक लगती है

Triumph Speed ​​400 | Social Media

इसमें 110/70 (सामने) व 150/60 (पीछे) प्रोफाइल के पहियों पर मेटजलर स्पोर्टेक एम9आरआर के टायर 17-इंच के पहिये दिए गये हैं। इस बाइक में मॉडल-स्प्सिफिक चेसिस सेटअप दिया गया है, जो कि नए फ्रेम, बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम के साथ आता है

Triumph Speed ​​400 | Social Media

ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक 16,000 किमी के सर्विस इंटरवल तथा दो साल की अनलिमिटेड वारंटी के साथ आती है। इस बाइक को ट्रायम्फ द्वारा डिजाईन किया गया है तथा बजाज ऑटो के साथ साझेदारी करके इंजीनियर किया गया है

Triumph Speed ​​400 | Social Media

यह बाइक्स बजाज व ट्रायम्फ की साझेदारी वाली पहली मॉडल है। इन बाइक्स को बजाज के चाकन स्थित नए प्लांट में तैयार किया जाएगा। कंपनी के इस नए प्लांट की क्षमता 25,000 यूनिट/महीने है लेकिन ट्रायम्फ के लिए अभी क्षमता 5000 यूनिट/महीने रखी गयी है

Triumph Speed ​​400 | Social Media