Railway Retiring Room: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने आलिशान होटल का लें मजा सस्ते में, जानें कैसे करें बुकिंग

Raftaar Desk - P1

भारतीय रेलवे समय-समय पर कोई न कोई बढ़िया स्कीम या फैसिलिटीज तो निकालती रहती है। कभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दे देती है, तो कभी बर्थ से जुड़ी सर्विसेस दे देती है।

Railway Retiring Room

इंडियन रेलवे अपने स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की भी सुविधा देती है? अब आप सोच रह होंगे ये कौन सी सर्विस है तो बता दें, ये एक तरह का होटल होता है जहां आप कम कीमत में कुछ घंटे के लिए ठहर सकते हैं।

Railway Retiring Room

अगर आपकी ट्रेन लेट है या फिर आपकी ट्रेन समय से पहले पहुंच गई है, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपने रूम की बुकिंग पीएनआर नंबर के साथ कर सकते हैं और यहां के कमरों में आराम से रुक सकते हैं।

Railway Retiring Room

सर्दियों में कोहरे के कारण तो कभी किसी वजह से ट्रेनों का देरी से आना तो आम बात है। ऐसे में हजारों यात्री स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते हैं। तब पता चलता है कि ट्रेन दो, चार या सात घंटे लेट आएगी, तब यात्रियों के पास प्लेटफॉर्म पर वेट करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं रह जाता।

Railway Retiring Room

गर्मी हो या ठंड बाहर इतने घंटे इंतजार करना किसी के भी बसकी बात नहीं है। ऐसे में इस समस्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन ने रिटायरिंग रूम की फैसलिटी निकाली हुई है। लकिन आप में से बहुत ही कम लोग होंगे जो इस सुविधा के बारे में जानते होंगे।

Railway Retiring Room

रिटायरिंग रूम की सुविधा चार्जेबल है, लेकिन इतनी है कि आप आराम से यहां के रूम्स ले सकते हैं। ये ट्रेन के समय से पहले या बाद में 12 से 24 घंटे के लिए लिया जा सकता है। अगर आपको रूम की जरूरत है तो 12 घंटे के लिए या पूरे एक दिन के लिए आराम से ले सकते।

Railway Retiring Room

अब आपके मन में ये भी सवाल होगा आखिर इनकी बुकिंग कैसे कर सकते हैं, तो बता दें, टिकट के पीएनआर नंबर से आप साइट पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Railway Retiring Room

बड़े स्टेशनों पर आपको दो तरह के रिटायरिंग रूम मिलेंगे, इनमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे शामिल हैं। वहीं इंटरनेट की मदद से आप रिटायरिंग रूम की भी एडवांस बुकिंग कर सकते हैं।

Railway Retiring Room

रिटायरिंग रूम की फैसिलिटी केवल उन यात्रियों को मिलेगी जिनका टिकट कन्फर्म है या जिनकी आरएसी हो। वेटिंग टिकट वालों, कार्ड टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट वालों को रिटायरिंग रूम की सुविधा नहीं दी जाती।

Railway Retiring Room

अगर आपके पास 500 किमी की दूरी वाला जनरल टिकट है, तो आप इस सुविधा का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।

Railway Retiring Room

रिटायरिंग रूम भी फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व में दिया जाता है, अगर रूम फुल हो जाते हैं, तो आपको वेटिंग लिस्ट में रखा जाएगा। अगर कोई रूम कैंसिल करता है, तो आपको अपडेट मिल जाएगा।

Railway Retiring Room

बुकिंग के लिए आपको अपना पीएनआर नंबर देना होगा, फोटोस, आईडी कार्ड,पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे डॉक्युमेंट्स भी आपको दिखाने पड़ेंगे।

Railway Retiring Room