Mathura: खतरे के निशान से ऊपर यमुना, परिक्रमा मार्ग भी पानी में डूबा, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

Raftaar Desk - J1

 हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार यमुना का पानी छोड़े जाने से अब नदी मथुरा-वृंदावन में कहर ढा रही है

Mathura | Social

नदी से सटे खादर और निचले इलाकों में बनीं 150 कॉलोनियां और 29 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं

Mathura | Social

मथुरा में खतरे के निशान से 1.31 मीटर ऊपर बह रही यमुना में लगातार स्तर बढ़ता ही जा रहा है

Mathura | Social

रमणरेती में गुरु शरणानंद आश्रम में भी पानी भरा हुआ है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास मंदिर की गली में भी पानी भरा हुआ है

Mathura | Social

श्रद्धालुओं को पानी से हो कर ही मंदिर तक जाना पड़ रहा है। वृंदावन के खादर में बसे गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है

Mathura | Social

जिला प्रशासन के आदेश पर रात तक बाढ़ में फंसे ढाई हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है

Mathura | Social

मथुरा शहर में विश्राम घाट बाजार, महादेव घाट के साथ छोटा बाजार में दो से तीन फीट तक पानी भरा है। जिले में दस हजार से अधिक घरों की बिजली काट दी गई है

Mathura | Social