IND vs WI 1st Test: रोहित शर्मा और यशस्वी ने ओपनिंग करते हुए तोड़ा 4 दशक पुराना रिकॉर्ड, जानें मैच का हाल

Raftaar Desk - A2

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा बना लिया।

WI vs IND | Social Media

इसी मैच में भारत की ओर से 40 साल पुराना रिकॉर्ड भी धराशाई हो गया। इस मैच में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया।

Yashasvi Jaiswal | Social Media

इस टेस्ट मैच में वो हुआ जो 1983 में आखिरी बार हुआ था कि जब भारत के लिए टेस्ट में दो ऐसे ओपनर बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे, जो मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। जयसवाल के साथ-साथ रोहित शर्मा भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं।

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal | Social Media

1983 में रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने आखिरी बार ऐसा किया था. अब रोहित और यशस्वी ने इस 4 दशक पुराने इतिहास को दोहराया है। 1983 का यह टेस्ट मैच कराची में खेला गया था।

ravi shastri and sunil gavaskar | Social Media

इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के साथ कुल चार ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो मुंबई के लिए खेलते हैं. बाकी दो खिलाड़ी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर हैं.

ajinkya rahane and shardul thakur | Social Media

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 150 रनों पर ऑलराउट हो गई। टीम की ओर अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए।

WI vs IND | Social Media

जवाब में पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बोर्ड पर लगा लिए।

Yashasvi Jaiswal | Social Media

ओपनिंग पर आए कप्तान रोहित शर्मा 30 और यशस्वी जयसवाल 40 रनों का निजी स्कोर बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया अब सिर्फ 70 रनों से पीछे रहे गई है। 

Rohit Sharma | Social Media