MS Dhoni हैं इन शानदार बाइकों के फैन, देखें उनके कलेक्शन की तस्वीरें

Raftaar Desk - A2

एमएस धोनी मोटरसाइकिल प्रेमी है यह बात किसी से छिपी नहीं है। उनका गैराज एक्सोटिक्स, विंटेज मोटरसाइकिल और कुछ सुपरबाइक्स से भरा हुआ है।

MS Dhoni | Social Media

आइए आपको दिखाते हैं धोनी का बाइक कलेक्शन और तेज रफ्तार से उनकी मोहब्बत की पूरी दास्तान

MS Dhoni Bike Collection | Social Media

धोनी के पास कॉन्फिडेरेट X132 हेलकैट सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत 47 लाख रुपये है. यह धोनी ने 2015 में ली थी. दक्षिण पूर्वी एशिया में सिर्फ धोनी के पास ही यह बाइक है.

कॉन्फिडेरेट X132 हेलकैट | Social Media

धोनी के पास कावासाकी (4 सिलेंडर इंजन) निंजा H2 है, जिसे दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक कहा जाता है. इसकी स्पीड 200 प्लस किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी कीमत 35 लाख है.

कावासाकी (4 सिलेंडर इंजन) निंजा H2 | Social Media

बाइक लवर्स की बात हो और डुकाटी ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है! धोनी के पास डुकाटी 1098 (2 सिलेंडर इंजन) जो रेस के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है. इसकी कीमत 20 लाख है.

डुकाटी 1098 (2 सिलेंडर इंजन) | Social Media

धोनी के घर की शोभा बढ़ाती है, हार्ले डेविडसन फैट बॉय (पावर्ड बाय 1690 सीसी एयर कूल्ड वी ट्विन इंजन) इसकी कीमत 17 लाख है.

हार्ले डेविडसन फैट बॉय | Social Media

यामाहा YZF 600 यानी थंडरकैट, जिसे धोनी ने 2010 में खरीदा था. जब उनका करियर शुरू हो रहा था. धोनी टीवीएस RTR 310 FX के भी शौकीन हैं. टीवीएस के 5 सालों तक ब्रैंड एंबेसडर रहे हैं. यह बाइक उन्होंने 2014 में ली थी.

यामाहा YZF 600 | Social Media

टीवीएस अपाचे RR 310 जिसकी कीमत 3 लाख है. यह बाइक 2016 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई थी, जिसे एक नजर देखते ही धोनी अपना दिल हार बैठे. यह धोनी के कलेक्शन में सबसे सस्ती बाइक है.

टीवीएस अपाचे RR 310 | Social Media