बदलते मौसम में सर्दी-ज़ुकाम ने कर दिया है परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

Anzar Hashmi

बदलता मौसम अक्सर लोगों को बीमार कर देता है। ज्यादातर लोग सर्दी-जु़ुकाम से परेशान हो जाते हैं।

Health Tips | Pixabay

कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे हैं जिनको अपनाकर सर्दी-ज़ुकाम की वजह से होने वाली दिक्कतों से आराम पाया जा सकता है।

Health Tips | Pixabay

सीने में जकड़न होती है तो आप भाप का उपयोग कर सकते हैं। भाप से सीने में होने वाली दिक्कत को आसानी से कम कर सकते हैं। इसकी मदद से और भी फायदे आसानी से मिल जाएंगे।

Health Tips | Social Media

नमक के पानी से दिन में दो से तीन बार गरारा करने से लाभ मिलता है। इसकी मदद से जकड़न और कफ की दिक्कत कम होगी।

Health Tips | Pixabay

खांसी या फिर सीने में जकड़न होती है तो आपको 2 से 3 लाॅन्ग से फायदा मिलेगा। इससे आपकी दिक्कत कम हो जाएगी।

Health Tips | Pixabay

अदरक की चाय से सीने में जकड़न को कम कर सकते हैं। इससे कफ और सीने में होने वाली सूजन को करने में राहत मिलेगी।

Health Tips | Pixabay

सीने में गर्म तेल के साथ मसाज करते हैं तो जकड़न कम करने में मदद मिलेगी। इससे सीने में आराम मिलेगा।

Health Tips | Pixabay

काली मिर्च का पाउडर शहद में मिक्स करके खाते हैं तो सीने से जकड़न दूर हो जाएगी। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

Health Tips | Pixabay

सीने में कफ जमा हो रहा है तो आप अदरक का पानी, चाय या काॅफी का सेवन कर सकते हैं। इससे जकड़न की दिक्कत को दूर करने में मदद मिलेगा।

Health Tips | Pixabay