स्किन केयर की छोटी-छोटी लेकिन मोटी बातेंः ग्लो बनाए रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

Anzar Hashmi

आज के समय में खूबसूरत दिखना एक चैलेंज जैसा हो चुका है। कोई सुंदर दिखने के लिए महंगे फेशियल की तरफ भाग रहा है तो कोई महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना चाहता है।

Beauty Tips | Pixabay

लेकिन अब आपको ध्यान हो गया है की ये पहले के समय में लोग खूबसूरत रहते थे और उनकी स्किन भी अब के समय से ज्यादा नेचुरल ग्लो किया करती थी। हम आपसे 7 ब्यूटी टिप्स शेयर करने वाले हैं। जो बेसिक जरूरत पर बेहतर रिजल्ट देते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बहुत अधिक लाभदायक होता है। ब्यूटी के लिए इसका यूज़ हज़ारो सालों से करते हैं और इसके कई बहेतरीन रिजल्ट आते हैंl आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

ब्यूटी स्लीप बेहतर माना जाता है। नींद आपके शरीर और ब्यूटी दोनों के लिए अहम है। अच्छी नींद शरीर त्वचा में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है और स्किन रेपरेपइर । नींद में कंजूसी करें और आपका रंग फीका, राख या बेजान दिखने लगती है।

Beauty Tips | Pixabay

विटामिन की तरफ लोगों का ध्यान पिछले कुछ सालों नहीं गया है। लेकिन फल में रूप में संतरे का सेवन लोग काफी समय से करते हुए चले आ रहे हैं। यह एक ब्यूटी फ्रूट है, जिसे आप डाइट से लेकर होममेड फेस पैक तक में शामिल कर सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

नियमित रूप से व्यायाम करते हैं तो त्वचा की कोशिकाओं में रक्त का प्रवाह बढ़ाता है और बॉडी में एंटी ऑक्सीडेंट बढ़ता है। जिससे भी स्किन में अच्छा ग्लो आता है।

Beauty Tips | Pixabay

पहले के लोग अपनी ब्यूटी को बढ़ाने हेतु चंदन जैसे फेस पैक इस्तेमाल करते थे। चंदन का यूज स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसका यूज करने से एक्ने और ब्लैक स्पॉट भी ठीक होने लगते हैं। आप इसका फेस पैक सप्ताह में एक बार जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Beauty Tips | Free Pik

गुलाब जल एक नैचुरल स्किन टोनर है और यह स्किन टाइटनिंग का काम करता है। आप इसे टोनर की तरह यूज कर सकते हैं। इसका यूज फेस पैक के साथ भी किया जा सकता है।

Beauty Tips | Pixabay