सुंदर त्वचा के लिए अपनाएं ये ब्यूटी सीक्रेट, नहीं जाना होगा पार्लर

Anzar Hashmi

सुंदरता आपके चेहरे की बनावट और रंग से नहीं बढ़ती है। सुंदरता के लिए आपकी त्वचा का साफ और स्वस्थ होना अहम रहता है। आजकल हर कोई सुंदर दिखने की कोशिश करता है।

Beauty Tips | Social Media

बाजार में आपको सुंदर बनाने का दावा कर रहे ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्ट्स भी शामिल है। आइए हम आपको बताने वाले हैं ब्यूटी सीक्रेट, जिन्हें आप घर पर ही आसानी से अपनाकर त्वचा में निखार ला पाएंगी।

Beauty Tips | Social Media

झुर्रियों के कारण आप अपनी उम्र ज्यादा नजर आती है। इसलिए झुर्रियों की समस्या दूर करना है तो एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर लगाएं। इससे चेहरे की झुर्रियां दूर होती है और त्वचा मॉइश्चराइज होने लगती है।

Beauty Tips | Social Media

एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाने के बाद चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बरकरार रहती है। त्वचा में निखार लाना है तो थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं।

Beauty Tips | Social Media

टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों के साथ मसाज करें, चेहरे की गंदगी साफ होने लगती है। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग अहम है। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर रोमछिद्रों को बंद करने से रोकने में मदद करेगा।

Beauty Tips | Social Media

एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रख सकते हैं। फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर होने लगता है।

Beauty Tips | Social Media

नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगा सकते हैं। इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मॉइश्चराइर लगा सकते हैं।

Beauty Tips | Social Media

चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाना है तो क्लीजिंग जरूरी है। इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मल सकते हैं। इसके बाद चेहरा धो लें।

Beauty Tips | Social Media