शादी के पहले ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान, निखर जाएगा चेहरा

Anzar Hashmi

लड़कियां चाहे कितना भी स्किन केयर से दूर रह लें, लेकिन जब उनकी शादी तय होती है तो हर लड़की इस कोशिश में लग जाती है। उनका चेहरा शादी से दिन खिला-खिला रहे। इसके लिए वो बालों से लेकर पैरों की उंगलियों तक का खास ध्यान रखती हैं।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन केयर रुटीन फॉलो करना आपके लिए बेहद जरूरी होता है ताकि शादी से दिन किसी की नजरें आप पर से हटें ही नहीं।

Beauty Tips | Pixabay

गुलाब जल में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा को गुलाबी निखार को बढ़ाता है। ऐसे में अपनी शादी से पहले त्वचा पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट भी हो जाती है।

Beauty Tips | Pixabay

चेहरे से गंदगी को साफ करने के लिए क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं। केमिकल मुक्त क्लींजर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा गहराई से ना सिर्फ साफ होती है। बल्कि साथ ही में इससे चेहरे के पोर्स भी खुलने लगते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

विटामिन ई फेस क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे की कई परेशानियां दूर होती है। ये आपके चेहरे को नरिश करने का काम भी बेहतर तरीके से करता है।

Beauty Tips | Pixabay

चेहरे के लिए आप किस तेल का उपयोग कर सकती हैं तो आपको सहायता मिलेगी। टी ट्री प्युरिफाई फेशियल ऑयल चेहरे की कई परेशानियों को जड़ से खत्म करने में मदद करता है। ऐसे में आप इसका उपयोग कर सकती है।

Beauty Tips | Pixabay

बाजार में आपको तमाम तरह के फेसवॉश उपलब्ध रहते हैं। लेकिन आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश खरीदें और दिन में दो बार उसका उपयोग कर सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

भले ही आप घर से बाहर ना निकलें, लेकिन फिर भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल उपयोग कर सकते हैं। ये आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करेगी।

Beauty Tips | Pixabay