Pollution से खराब हो चुकी है स्किन? चेहरे पर लगाएं ये 6 नैचुरल चीजें

Anzar Hashmi

प्रदूषण एक बड़ी दिक्कत है जो न केवल आपकी हेल्थ पर असर डालती है। बल्कि यह आपकी स्किन की हेल्थ बिगाड़ने में लगी रहती है। तेज धूप के साथ धूल-मिट्टी जैसी चीजों से स्किन डैमेज हो जाती है।

Beauty tips | Pixabay

प्रदूषण से स्किन पर जलन-चुभन महसूस होने लगती है और स्किन को हील होने में काफी समय लगता है। जबकि, पिम्पल और फोड़े-फुंसी के साथ खुजली और स्किन पर लाली जैसी समस्याएं कुछ लोगों को हो जाती है।

Beauty tips | Pixabay

अगर आपकी स्किन प्रदूषण की वजह से खराब हो रही है और आप स्किन केयर के लिए उपाय ढूंढ रहे हैं तो यहाँ जान लेते हैं।

Beauty tips | Pixabay

स्किन पर जमा टैन और डेड स्किन सेल्स को साफ करना है तो आप दही का इस्तेमाल करें। दही में 2 चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं और इसे चेहरे पर चेहर पर लगाएं। 10-15 बाद स्क्रब की तरह रगड़-रगड़कर साफ करें। फिर पानी से धो लें।

Beauty tips | Pixabay

एक ककड़ी को कद्दूकस करें और उसे निचोड़कर रस निकालना शुरु करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा पानी से धों लें।

Beauty tips | Pixabay

आधा चम्मच शहद लेने के बाद 2-3 चम्मच पके हुए पपीते के पेस्ट में मिला सकते हैं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए सूखाना शुरु करें। फिर इसे ठंडे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

Beauty tips | Pixabay

स्किन डैमेज से राहत पाना है तो आप नीम की ताजी पत्तियों का इस्तेमाल होता है। इन पत्तियों में एंटीफंगल और एंटीबैक्टेरियल तत्व भी होते हैं जो एक्ने जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

Beauty tips | Pixabay

स्किन पर हेल्दी ग्लो के लिए गुलाब जल लगा सकते हैं। आप दिन में 2 बार चेहरा धोने के बाद गुलाब जल से चेहरे की मसाज करें।

Beauty tips | Pixabay