Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर इन चीजों को करें अवॉयड

Anzar Hashmi

करवाचौथ में अपना सुहाग और श्रंगार  का सामान सुहागिन महिलाओं को किसी दूसरी महिलाओं के साथ नहीं बांटना चाहिए।

KarwaChauth tips | web

करवाचौथ के दिन महिलाओं को भूलकर भी अपने पति के साथ बहस या किसी प्रकार का विवाद नहीं करना चाहिए ।

KarwaChauth tips | web

करवाचौथ के शुभ दिन  सुहागन महिलाएं किसी बुजुर्ग व्यक्ति का अपमान ना करें।  ऐसा करने से उन्हें बचना चाहिए । अन्यथा इसके गलत परिणाम आपको भुगदने पड़ सकते है। 

KarwaChauth tips | web

कुछ महिलाएं व्रत की थकान से बचने के लिए दिन में सो जाती हैं।  जो कि नहीं करना चाहिए।  आपको इस दिन सुबह जल्दी सो कर उठना चाहिए और पूजा पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए। 

KarwaChauth tips | web

करवाचौथ  वाले दिन सास अपनी बहू को सरगी देती है।  मान्यताओं  के अनुसार सरगी हमेशा सूर्योदय से पहले ही खा लेनी चाहिए। 

KarwaChauth tips | web

करवाचौथ का व्रत प्रत्येक  सुहागन महिलाओं  के लिए खास होता है।  इसलिए इस दिन पूजा और व्रत का पूर्ण फल पाने के लिए महिलाओं को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। अन्यथा उन्हे पूजा का लाभ नहीं मिलेगा।

KarwaChauth tips | web

इस दौरान महिलाएं  शाम के  समय गौरी गणेश की विधिवत पूजा करती है। और फिर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती है। 

KarwaChauth tips | web

जो की अखंड सौभाग्य की प्राप्ति में बाधक बनती है।  ऐसे में करवाचौथ के दौरान सुहागिन महिलाओं को किन-किन गलतियों करने से बचना चाहिए।  इसके बारे में उन्हें जानना बहुत जरूरी है। 

KarwaChauth tips | web