5 टिप्स सुरक्षित और खुशहाल दिवाली बनाने के लिए।

Anzar Hashmi

इस प्रदूषण का प्रभाव स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है। तो ऐसे सुरक्षा बनाए रखने के लिए दिवाली वाले दिन पटाखों जलाते समय और उसके दो-तीन दिन तक बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें।

कोशिश करें की दीया जलाते आपके बाल बंधे हो और आपने कॉटन का फैब्रिक पहन रखा हो। इससे आग के लगने का खतरा भी कम होगा।

Diwali Safety Tips | Social Media

पटाखा जलाने के लिए सुरक्षित तरीके का पालन करना जरूरी है ताकि आप और आपके परिवार के सदस्य सुरक्षित रहें। पटाखे को जलाने के लिए भी सही चीज इस्तेमाल करें।

Diwali Safety Tips | Social Media

पटाखों को खुले मैदान में जलाने से आपके जलने या आग लगने का खतरा कम होगा। पटाखा जलाने से पहले आसपास यह भी देख लें कि कोई आग पकड़ने वाली वस्तु तो वहां पर नहीं है।

Diwali Safety Tips | Social Media

चेहरे के बचाव के लिए पटाखे जलाते समय चेहरे को दूर रखना बहुत जरुरी रहता है। कुछ लोग बहुत पास से पटाखे जलाते हैं, जिससे चिंगारी का आंखों में जाने का भी खतरा बना होता है।

Diwali Safety Tips | Social Media

यदि आप हल्का जलें है तो सबसे पहले उस पर ठंडा पानी डालें। किसी ठंडे पानी के बर्तन में भी जले हुए भाग को डूबाकर रखने से मदद मिलती है।

Diwali Safety Tips | Social Media

दीवाली को सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया में कई जगह पर धूम धाम से मनाया जाता है।

Diwali Safety Tips | Social Media

इस रोशनी वाले त्यौहार में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।

Diwali Safety Tips | Social Media