IPL 2024
IPL 2024 Social Media
आईपीएल 2024

PBKS Vs KKR: आज भिड़ेंगे KKR और PKBS, जानें कैसे होगा पिच का हाल

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| IPL 2024 केक 17वे सीजन का 42वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन में पंजाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दूसरी तरफ कोलकाता ने अंक तालिका में दूसरा स्थान बना लिया है।

कोलकाता की टीम ने 7 मैच खेल चुके हैं। इसमें टीम ने 5 मुकाबला जीता है। वहीं पंजाब किंग्स ने 8 मैच खेले हैं जिसमें उनको दो मैचों में जीत मिली है। वहीं शिखर धवन की टीम को 6 मैचों में हार मिली है। इस सीजन में पंजाब का प्रदर्शन ठीक नहीं हुआ। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला अहम है।

पिछले मुकाबले में शिखर नहीं थे मौजूद

पिछले मुकाबले में कप्तान शिखर धवन उपलब्ध नहीं थे। आज के मुकाबले में उनसे वापसी की उम्मीद है। दूसरी तरफ कोलकाता शानदार फाॅर्म में नजर आ रही है। उनके बल्लेबाज में इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है।

शानदार फाॅर्म में नजर आ रहे केकेआर के बल्लेबाज

केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीजन में वैकेटश अय्यर के अलावा टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार फार्म में लग रहे हैं। सभी ने काफी तूफानी प्रदर्शन किया है। टीम को नितिश राणा की कमी खल रही है।

पंजाब के खिलाड़ी नहीं दिखा पाए कमाल

पंजाब किंग्स ने टीम के तौर पर खास प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि टीम के दो खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष सिंह ही कमाल कर सके। प्लेआॅफ से पंजाब लगभग बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन, रिली रोसू और जॅानी बेयरस्टो कुछ खास फाॅर्म में नहीं लग रहे हैं।

कैसा होगा पिच का हाल

IPL 2024 में ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। यहाँ पर पहले बैटिंग वाली टीम 200 रन का आंकड़ा पार करती हैं। पिच पर काफी बढ़िया उछाल है। इससे बल्लेबाजों को शाॅट्स खेलने में आसानी होगी। गेंदबाजों को इस पिच पर चुनौती का सामना करना होगा। पहले बैटिंग करने वाली टीम बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है।

KKR और PBKS की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स: सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह