वुमन प्रीमियर ली।
वुमन प्रीमियर ली।  @JayShah एक्स सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

WPL 2024: हरमनप्रीत बनीं डब्ल्यूपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज, MI का विजय अभियान जारी

नई दिल्ली, रफ्तार। वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में मुंबई इंडियंस ने लगातार दो मैच जीत लिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टीम को करारी शिकस्त दी। इसके साथ हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।

गुजरात जायंट्स ने 126 रनों का दिया था लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के दूसरे मैच को 5 विकेट से जीता। वह भी 11 गेंद शेष रहते। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 50 रनों के अंदर 3 विकेट गिरे थे। फिर कप्तान हरमनप्रीत ने 5 चौके और 1 छक्के के साथ गुजरात जायंट्स के खिलाफ 41 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

हरमनप्रीत को मिला अमेलिया केर का साथ

हरमनप्रीत को इस शानदार पारी में गेंदों से 4 विकेट झटकने वाली अमेलिया केर का अच्छा साथ मिला। अमेलिया ने 25 गेंदें खेलकर 31 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत ने मैच को खत्म अपने स्टाइल में छक्का मारकर किया, जिसका वीडियो वायरल है।

हरमनप्रीत ने 2 मैचों में 101 रन बनाए

हरमनप्रीत ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 55 रन बनाए थे। अब दूसरे मैच में नाबाद 46 रन बनाए। इसके साथ ही 2 मैचों में 101 रन हो गए हैं। वह मौजूदा सीजन ही नहीं, बल्कि WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने मेग लेनिंग और नैट सिवर को पीछे छोड़ा है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in