Indian Railways
Indian Railways  Raftaar.in
रायगढ़

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रायगढ़ से चलने वाली तीन ट्रेनें इस रुट पर 23-25 जनवरी तक रहेंगी रद्द

रायगढ़, हि.स.। रायगढ़ से पैसेंजर ट्रेन से रोजाना सफर करने वालों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशन के मध्य स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। साथ ही रायगढ़ से बिलासपुर चलने वाली मेमू स्पेशल तीन दिनों के लिए रद्द की जा रही है।

रद्द होने वाली गाडियां:-

1- 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

2- 22 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

3- 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी

दिनांक 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

26 जनवरी से शुरु हो जाएगी सेवा

दिनांक 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा और इस रास्ते से चलने वाली ट्रेनों से सफर को टालना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 26 जनवरी से रेलवे लाइन खुल जाएगी। यात्री 26 जनवरी से फिर से इस रास्ते से सफर कर सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in