शेयर बाजार।
शेयर बाजार। रफ्तार।
बाज़ार

Share Market: शेयर बाजार ने रच दिया इतिहास, निफ्टी की रिकॉर्ड छलांग ने सबको चौंकाया

नई दिल्ली, रफ्तार। शेयर बाजार (Share Market) ने आज इतिहास रच दिया। आज निफ्टी (Nifty) पहली बार 22248 लेवल पर खुली। पीएसयू बैंकों, आईटी की तेजी से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। बैंकिंग शेयरों (Share Market) में भी तेजी है। एनएसई (NSE) का निफ्टी रिकॉर्ड लेवल (Nifty Record Level) पर खुला है। यह 51.90 अंकों की तेजी के साथ 22248 पर खुली। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 210.08 अंकों की ऊंचाई के साथ 73267 लेवल पर खुला।

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी (Nifty) के 50 में से 31 शेयरों में बढ़त है। 19 शेयरों में गिरावट दिखी। एडवांस डेक्लाइन में एनएसई (NSE) पर 1478 शेयर चढ़े हैं। 652 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एनएसई (NSE) पर 2215 शेयरों का ट्रेड हो रहा। इसमें से 68 शेयरों में अपर सर्किट दिख रही। 107 शेयर 52 हफ्तों के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे।

सेंसेक्स के शेयरों की स्थिति

सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 14 शेयरों में उछाल है। 16 शेयर गिरावट के दायरे में ट्रेड कर रहे।

गेनर शेयरों की लिस्ट

सेंसेक्स पैक में जेएसडब्लू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाइटन कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, भारती एयरटेल, रिलायंस, विप्रो, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक गेनरों की लिस्ट में है।

लूजर शेयर

पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, बजाजा फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, एनटीपीसी लाल निशान में खुले हैं।

वैश्विक बाजारों में भी तेजी

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा। टोक्यो, सियोल, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक जकार्ता के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हो गए थे। हल्की तेजी के साथ कच्चा तेल कारोबार कर रहा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in