Share Market Opening
Share Market Opening  Raftaar.in
बाज़ार

Share Market Opening: हफ्ते के पहले दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, Sensex 60 अंक उछला, Nifty 22,395 के पार

नई दिल्ली, हि.स.। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की सकारात्मक शुरुआत हुई। हालांकि, अभी दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 60.38 अंक यानी 0.082 फीसदी की उछाल के साथ 73,866.53 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.70 अंक यानी 0.075 फीसदी की बढ़त के साथ 22,395.10 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी के अंकों में आई बढ़त

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। इससे पहले 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 97 अंक की बढ़त के साथ 73,903 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 22,403 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी।

इस दिन शेयर बजार ने बनाया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि शेयर बजार ने 3 मार्च को विशेष कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। बीएसई का सेंसेक्स 1,305.85 अंक यानी 1.80 फीसदी उछलकर 73,806.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 395.60 अंक यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 22,378.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

BSE का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा

आज मार्केट कैप 3,93,09,172.09 करोड़ रुपये यानी 393.09 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बीएसई पर ट्रेड पर नजर डालें तो 3286 शेयरों में ट्रेड हो रहा है। जिसमें से 1347 शेयरों में गिरावट है और 1810 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है और 161 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 13 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों के निचले स्तर पर हैं। 146 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 94 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in