शेयर मार्केट की ओपनिंग।
शेयर मार्केट की ओपनिंग। रफ्तार।
बाज़ार

Share Market Opening: सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम, इतने अंकों की भारी गिरावट

नई दिल्ली, रफ्तार। शेयर बाजार बढ़त के बाद आज गिरा है। आईटी शेयरों में टीसीएस टूटा है। अपोलो हॉस्पिटल्स और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट है। हालांकि आज बाजार खुलने के साथ ओपनिंग मिनटों में लाल निशान में फिसला। एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे हैवीवेट्स शेयरों की गिरावट ने बाजार को नीचे गिराया है।

कैसी रही ओपनिंग?

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 97.53 अंकों की तेजी के साथ 69648 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 23.35 अंकों की बढ़त के साथ 20929 पर खुला है।

बैंक निफ्टी की सुस्त शुरुआत

बैंक निफ्टी की तेजी के साथ शुरुआत हुई, लेकिन बाजार खुलते यह लाल निशान में फिसल गया है। बाजार खुलने के 15 मिनट बाद 93 अंकों की गिरावट के साथ 47004 पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी के 12 में से 5 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। 7 शेयरों में गिरावट दिखी है।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे। 13 शेयरों में गिरावट है। एनटीपीसी 2.43 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.44 फीसदी ऊपर है। पावर ग्रिड में 1.43 फीसदी और एमएंडएम में 1.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही। आईटीसी बाजार खुलने के वक्त 2 फीसदी से ऊपर था, लेकिन कुछ मिनटों बाद 0.87 फीसदी की ऊंचाई दिखा पा रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार का हाल

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 20.60 अंकों की तेजी के साथ 20927 पर था। बीएसई का सेंसेक्स 115.10 अंकों की बढ़त के साथ 69666 पर ट्रेड कर रहा था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in