शेयरों के मार्केट वैन्यू कम होने से निवेशकों के बड़ा नुकसान।
शेयरों के मार्केट वैन्यू कम होने से निवेशकों के बड़ा नुकसान। रफ्तार।
बाज़ार

Share Market Update: निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूबे, इन स्टॉक्स ने बिगाड़ा पूरा खेल

नई दिल्ली, रफ्तार। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार बेहद निराशाजनक साबित हुआ। सेबी चीफ के बयान के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली दिखी। सरकारी बैंकों और सरकारी पीएसयू शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली रही, जिससे बाजार का मूड बिगड़ गया। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 165 अंक उछलकर 73667 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी केवल 3 अंक बढ़कर 22335 पर बंद हो गया।

मार्केट वैल्यू में आई गिरावट

शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे बीएसई पर लिस्टेड शेयरों के मार्केट कैपिटलाईजेशन में बड़ी कमी दर्ज हुई। बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट वैल्यू घटकर 385.57 लाख करोड़ रुपए पर आया। यह पिछले सत्र में 389.60 लाख करोड़ रुपए था। मतलब आज के सत्र में निवेशकों को 4.03 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर सबसे अधिक गिरावट

आज के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर सबसे अधिक गिरावट की मार पड़ी। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 687 अंक यानी 1.41 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। स्मॉल कैप इंडेक्स 305 अंक गिरकर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी का नेक्स्ट 50 933 अंक गिरकर बंद हो गया। सेक्टरों में एफएमसीजी बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यरेबल्स, हेल्थकेयर स्टॉक्स गिरावट पर बंद हुए।

चढ़ने-गिरने वाले शेयरों को जानें

एचडीएफसी बैंक ने बाजार को बड़ी गिरावट देखने से बचाया। इसका शेयर 2.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। टीसीएस 1.69 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.92 फीसदी, इंफोसिस 0.80 फीसदी, रिलायंस 0.65 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ। जबकि, एसबीआई 1.82 फीसदी, आईटीसी 1.26 फीसदी गिरकर बंद हो गया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in