क्रूड ऑयल।
क्रूड ऑयल।  रफ्तार।
बाज़ार

Petrol-Diesel Price: कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल, जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली, हि.स./रफ्तार)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में आज गिरावट का रुख है। ब्रेंट क्रूड का मूल्य 80 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं किया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

79.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.63 डॉलर यानी 0.78 फीसदी की गिरावट आई है। यह 79.85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.68 डॉलर यानी 0.90 फीसदी गिरकर 74.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 96.72 89.62

बेंगलुरु 101.94 87.89

लखनऊ 96.57 89.76

नोएडा 96.79 89.96

गुरुग्राम 97.18 90.05

चंडीगढ़ 96.20 84.26

पटना 107.24 94.04

ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आसानी से पता कर सकते हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा। अगर, आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram