पेट्रोल-डीजल के दाम।
पेट्रोल-डीजल के दाम।  रफ्तार।
टॉप खबरें

Today Petrol Diesel Price: ईरान-इजरायल हमले के बाद पेट्रोल-डीजल कितना महंगा? इन राज्यों में बढ़े दाम

नई दिल्ली, रफ्तार। पिछले तीन हफ्तों से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। वैसे, ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते जंग की आशंका से कीमतों में और तेजी आ सकती है। आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की नई दरें (Petrol Diesel Latest Price) जारी की गईं हैं। हर दिन सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां नई कीमतें जारी करती हैं।

गुजरात, हरियाणा में दाम घटे

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। कुछ राज्यों में दाम बढ़े और कहीं-कहीं कम हुए हैं। छत्तीसगढ़, दमन और द्वीप, गोवा समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। वहीं, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक में दाम में गिरावट आई है।

महानगरों में दाम

1. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर।

2. मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर।

3. कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर।

4. चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर।

प्रमुख शहरों में रेट

नोएडा - पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर।

गुरुग्राम - पेट्रोल 94.94 रुपये और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर।

बेंगलुरु - पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़- पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर।

हैदराबाद- पेट्रोल 107.41 रुपये और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर।

जयपुर- पेट्रोल 104.88 रुपये और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर।

पटना- पेट्रोल 105.89 रुपये और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर।

लखनऊ- पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर।

SMS भेजकर जानें कीमतें

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें एसएसएस के जरिए भी जान सकते हैं। आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखें और 9224992249 नंबर पर भेज दें। आप BPCL ग्राहक हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें। HPCL के ग्राहक HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in