Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल के दाम बढ़े, जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की दरें

Petrol Diesel Today Price: ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी बदलाव हुआ है। क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बाद भारत की तेल कंपनियों ने आज की नई दरें जारी की हैं।
क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी।
क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है। शुक्रवार को क्रूड ऑयल का स्टार 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा था। इंटरनेशनल लेवल पर तेल के दामों में आए उछाल के दौरान आज भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी की है। इससे पहले 15 मार्च को भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती की थी।

क्रूड ऑयल की कीमत में 0.15 प्रतिशत की तेजी

ग्लोबल लेवल पर डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 86.46 डॉलर प्रति बैरल रही है। इसमें 0.15 प्रतिशत की तेजी दिखी है। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.08 प्रतिशत की तेजी है। यह बढ़कर 90.72 प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, फ्यूचर्स में भी इसकी कीमत में 91 रुपए की तेजी पर है। यह 7,214 रुपए प्रति बैरल पर पहुंचा।

शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

1. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 प्रति लीटर।

2. मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर।

3. कोलकाता पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर।

4. चेन्नई में पेट्रोल 100.75 प्रति रुपए और डीजल 92.32 रुपए प्रति लीटर।

5. लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए और डीजल 87.5 रुपए प्रति लीटर।

6. पटना में पेट्रोल 105.18 रुपए और डीजल 92.04 रुपए प्रति लीटर।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in