Pappu Yadav 
Lok Sabha Poll 2024
Pappu Yadav Lok Sabha Poll 2024 Raftaar.in
लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Poll 2024: दूसरे चरण के मतदान के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान- 'मुझे मारने के लिए पटना-दिल्ली एक हुए'

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिहार में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने राजनीतिक दलों पर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है, मेरी कार जब्त कर ली गई। मुझे मारने की साजिश रची जा रही है।

पप्पू ने जान खतरे में होने का दावा किया

द मिंट की खबर के अनुसार, पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। आज बिहार की 5 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस बीच पप्पू यादव ने कहा कि मेरी जान खतरे में है, क्षेत्र की विपक्ष पार्टियां मुझे मारना चाहती है। ये मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्ति को खत्म करने की राजनीति है। मीडिया से बातचीत करने के दौरान, पप्पू यादव ने कहा- "पूर्णिया इतिहास रच देगा, पूर्णिया नफरत करने वाले लोगों को जबाव देगा। सारी राजनीतिक पार्टियां मुझे खत्म करने के लिए एक हो गई हैं। दिल्ली और पटना एक हो गए हैं।"

मैंने पूर्णिया को अपनी मां माना- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा- "मैंने पूर्णिया को अपनी मां माना और अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। आपके अनुसार पूर्णिया आज हॉट सीट क्यों है? यह यहां के लोगों का आशीर्वाद है। यहां से कोई न तो नरेंद्र मोदी है, न कोई नीतीश कुमार है और ना तो कोई लालू यादव है यहां बस पप्पू है।"

चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

पूर्णिया लोकसभा चुनाव की मतदान से बीता रात सियासी हंगामा मचा। निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डमी EVM एवं थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टी सदर SDPO पुष्कर कुमार ने की है। सदर SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि देर रात में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कुछ समर्थक थार गाड़ी के साथ घूम-घूम कर प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रात्रि में प्रचार करते हुए चार समर्थकों को डमी EVM के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही थाड़ गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। मामला सहायक खजाँची थाना क्षेत्र का मामला है। 

किस सीट से कौन मैदान में?

कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर तो JDU से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से JDU के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो JDU से संतोष कुशवाहा, RJD से बीमा भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में JDU प्रत्याशी मुजाहिद आलम, AIMIM के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in